उत्तराखंड: गर्मी में प्यास से तड़प रहे जहरीले सांपों को युवक ने अपने हाथ से पिलाया पानी, जाने अजीबो-गरीब मामला
देश के अधिकतर राज्यों में खासकर उत्तर भारत में भीषण गर्मी पड़ रही है। पारा 45 डिग्री पार पहुंच रहा है, आलम यह है कि पानी नहीं मिलने से कई जानवर और पशु-पक्षी मरने लगे हैं।
🔹जाने मामला
इसी बीच हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां उत्तराखंड में प्यास से तड़प रहे सांपों को एक युवक ने अपने हाथों से पानी पिलाया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो आने के बाद वन विभाग ने अपील की है कि आम लोग ऐसा बिल्कुल नहीं करें, सावधानी बरतें।
🔹वन विभागा के कर्मचारी ने बोतल से सांप को पानी पिलाया
दरअसल, सांप को पानी पिलाने वाली यह तस्वीर उत्तराखंड में कालसी वन प्रभाग के चौहड़पुर रेंज देहरादून की बताई जा रही है। जहां वन विभाग के वन्यजीवों की रेस्क्यू टीम में शामिल आदिल नामक शख्स सांपों को बोतल से पानी पिला रहे हैं। वह इससे पहले भी कई जहरीले जंतुओं को पानी और खाना खिला चुके हैं। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
🔹वन विभाग ने आम लोगों से हाथ जोड़ते हुए की अपील
बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद चौहड़पुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मुकेश कुमार ने आम जनता से अपील की। उन्होंने कहा कि जो युवक सांप को पानी पिला रहा है उसको बाकाएदा ट्रेनिंग दी गई है। आमलोगों से अपील है कि इस तरह की जो चीजें हैं, उन्हें न दोहराएं। गलती से भी इस तरह की कोई भी गतिविधि नहीं करें। आप से विनती है कि जहरीले जंतुओं से दूरी बनाकर रखें।