उत्तराखंड:परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार छात्र को कैंटर ने मारी जोरदार टक्कर, चालक हुआ फरार

0
ख़बर शेयर करें -

चंपावत के लोहाघाट नगर के समीप पाटन पुल के पास कैंटर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार छात्र गंभीर रुप से घायल हो गया। लोगों की मदद से घायल को उपचार लिए उप जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

🔹छात्र गंभीर रूप से हुआ घायल 

बताया जा रहा है कि गुरुवार को पाटन पुल के पास पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रहे कैंटर वाहन संख्या यूके 03टीए 1221 से बीआईटीएम में परीक्षा देने जा रहे छात्र की बाइक संख्या यूके 03सी 5480 की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार हिमांशु जोशी (19) पुत्र कैलाश चंद्र जोशी निवासी नौमाना बाराकोट गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक टक्कर मारकर वाहन सहित घटनास्थल से फरार हो गया। 

🔹घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रेफर 

राजेश जोशी ने चालक को अपनी कार से पीछा कर लोहाघाट गैस गोदाम के पास पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल छात्र को पाटन पुल निवासी मोहन पाटनी ,धन सिंह पाटनी, संजय कुमार ने निजी वाहन से उप जिला अस्पताल पहुंचाया। उपचार कर रहे डॉ. करण और फार्मासिस्ट नवीन कन्नौजिया ने बताया कि घायल के पैर और कंधे और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। 

🔹मामले की जांच शुरू 

एसओ मनीष खत्री ने बताया कैंटर वाहन चालक नरेश कुमार को वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *