उत्तराखंड:कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू लगाकर मुख्यमंत्री धामी ने दिया स्वच्छता का संदेश

देहरादून में रविवार 18 जून श्रमदान कार्यक्रम के तहत आज स्वच्छता अभियान किया गया।कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की और गांधी पार्क में कार्यकर्ताओं के साथ झाडू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। इस दौरान सीएम धामी ने लोगों से स्वच्छता अभियान जुड़ने की आपील की।
🔹साथ ही लोगों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि “इस अभियान के पीछे उद्देश्य है कि हमारा उत्तराखंड स्वच्छ हो। क्लीन सिटी बनाने का जो अभियान है ये केवल सरकार के या विभागों के कारण से स्वच्छ नहीं हो सकता है। ये तब तक स्वच्छ नहीं होगा जब तक प्रत्येक व्यक्ति इसको अपना अभियान मान कर काम ना करे”।
🔹पर्यटक अपने साथ स्वच्छता का संदेश ले जाएं
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी कहते हैं, सरकार ने इस स्वच्छता अभियान का आयोजन इसलिए किया है ताकि दुनिया भर से राज्य में आने वाले श्रद्धालु और पर्यटक अपने साथ स्वच्छता का संदेश ले जाएं। हम इस अभियान को आगे भी जारी रखेंगे।