उत्तराखंड : SDRF की टीम ने देर रात नदी में फंसे युवक को किया सकुशल रेस्क्यू

टिहरी के कीर्तिनगर से एक बहुत बड़ा हादसा सामने आया है यह एक युवक नदी में जा गिरा और काफी देर तक वही फसा रहा मिली हुई जानकारी के अनुसार ये युवक कीर्तिनगर की नदी के किनारे बैठा हुआ था और अचनाक बेकाबू हो कर नदी में जा गिरा लगभग 300 मीटर तक नदी में बहते हुए वह एक स्थान पर जा फंसा।
जब उस व्यक्ति को फसा देखा तो उस इलाके के लोगो ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तभी देर रात SDRF की टीम ने तत्काल घटनास्थल पर घनघोर अंधेरे में वह पहुंची और उक्त फंसे हुए युवक को सकुशल नदी से बाहर निकाल रेस्क्यू किया गया। यह घटना देर रात्रि दिनक 15 अप्रैल 2023 की बतायी जा रही है।