उत्तराखंड से बड़ी खबर अंकिता हत्याकांड में SIT की बड़ी लारवाही शपथ पत्र से हुआ खुलासा

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंग अंकिता हत्याकांड कों लेकर बड़ी खबर SIT आज तक अंकिता का मोबाइल नहीं कर पाई रिकवर

 

 

वनतंरा रिजॉर्ट सें SIT नहीं कर पाई कोई फ़ॉरेंसिक एविडेंस कलेक्ट SIT नें हाईकोर्ट में दाखिल किया हैं अपना शपथ पत्र अंकिता हत्याकांड कों लेकर SIT की बड़ी लारवाही आई सामने अंकिता के परिजन अब CBI जाँच की कर रहें हैं मांग

 

 

 

 

नैनीताल हाईकोर्ट ने अंकिता हत्याकांड मामले में उसके माता-पिता को याचिका में पक्षकार बनाकर उन्हें विस्तृत जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी पूछा है कि उन्हें एसआईटी की जांच पर संदेह क्यों हो रहा है। मामले की अगली सुनवाई 18 नवंबर को होगी।

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

 

 

 

अंकिता के रिश्ते के चाचा आशुतोष नेगी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि पुलिस व एसआईटी इस मामले के महत्वपूर्ण सबूतों को छुपा रही है। एसआईटी की ओर से अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है।

 

 

जिस दिन शव बरामद हुआ था उसी दिन शाम को उनके परिजनों की मौजूदगी के बिना अंकिता का कमरा तोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भाजयुमो नेता मनोज बचखेती ने की जिला अधिकारी बागेश्वर के हाई लेवल बैठक

 

 

 

पुलिस ने बिना किसी महिलाडॉक्टर की मौजूदगी में उसका मेडिकल कराया गया जो सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के विरुद्ध है।

 

जिस दिन अंकिता की हत्या हुई थी उस दिन छह बजे पुलकित उसके कमरे में मौजूद था और अंकिता रो रही थी। याचिका में यह भी कहा गया कि दुराचार को पुलिस नहीं मान रही है। पुलिस इस केस में लीपापोती कर रही है इसलिए इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *