उत्तराखंड : नंदाकिनी नदी में गिरा पिकअप, चालक की मौत,बद्रीनाथ हाईवे हुआ बंद

आजकल राज्य में सड़क हादसों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है। ऐसी ही एक खबर चमोली जिले से आ रही है। चमोली जनपद के नंदानगर में एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में गिर गया। इस हादसे में चालक की जान चली गई।
🔹अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन रोड से नीचे नदी में जा गिरा
चमोली जनपद के नंदानगर विकास खंड में नंदानगर – सितेल मोटर मार्ग पर बीती रात को एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में जा गिरा, जिसमें सवार चालक की मौत हो गई है। थाना नंदानगर द्वारा सूचना दी गई कि सीतेल रोड पर पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन रोड से नीचे गिर गया।
🔹चिकित्सकों ने चालक को किया मृत घोषित
पिकअप रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे नंदाकिनी नदी में जा गिरा। जिसमें चालक पवन पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरूमदारा नैनीताल उम्र 24 वर्ष घायल अवस्था में मिला। घायल चालक को सीएचसी नंदानगर लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा उक्त चालक को मृत घोषित कर दिया गया।