Big breakingपद्म श्री डॉ योगी एरन की प्रैक्टिस पर उत्तराखंड मेडिकल कौंसिल ने लगाई 3 माह के लिए रोक
पद्म श्री डॉ योगी एरन की प्रैक्टिस पर उत्तराखंड मेडिकल कौंसिल ने लगाई 3 माह के लिए रोक
पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉ योगी एरन की प्रैक्टिस पर उत्त्तराखण्ड मेडिकल कौंसिल ने 3 माह के लिए रोक लगा दी है।
उन्हें अपना पंजीकरण भी कौंसिल में जमा कराना होगा। डॉ योगी पर देहरादून के गढ़ी कैंट निवासी महिला ने उनके ऑपेरशन में लापरवाही बरतकर उनका चेहरा खराब करने का आरोप लगाया था।
मामले में शिकायत मिलने के बाद मेडिकल कौंसिल ने एम्स ऋषिकेश की डॉ मधुबनी, पीएचमस से डॉ प्रवीण पंवार एवं कौंसिल से डॉ अंजली नौटियाल की जांच कमेटी गठित की। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में प्लास्टिक सर्जरी के सही मानदंडों का इलाज में पालन होता नही पाया गया।
साथ ही डॉ योगी के “योगी मेथड” पर भी सवाल खड़े किए हैं। इसी रिपोर्ट के आधार पर कौंसिल अध्यक्ष डॉ अजय खन्ना ने डॉ एरन कि प्रैक्टिस पर 3 माह की रोक लगाई है।