उत्तराखंड:गेस्ट हाउस में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या,कुछ दिनों पहले ही हुई थी युवती की सगाई

0
ख़बर शेयर करें -

यहां प्रेमी जोड़े ने गेस्ट हाउस में पहुंचकर आत्महत्या कर ली । बताया जा रहा है युवक शादीशुदा था और युवती की बीते कुछ दिन पहले सगाई हुई तो दोनों ने आत्महत्या कर ली । 

🔹जानें पूरा मामला 

देहरादून सेलाकुई नगर पंचायत क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस में प्रेमी युगल का शव मिलने से हड़कम्प मचा है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे बर्तवाल स्वीट शॉप के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में राहुल नाम के युवक ने कमरा बुक कराया था।  युवक के कमरे में एक युवती भी आ गई। रात करीब नौ बजे उन्होंने खाना मंगवाया। इसके कुछ देर बाद गेस्ट हाउस का एक कर्मचारी उनके कमरे के पास पहुंचा तो दरवाजा खुला हुआ था। कमरे के अंदर नजर पड़ी तो युवक पंखे से लटका हुआ था और युवती बेड पर पड़ी हुई थी। कर्मचारी की सूचना पर स्टाफ कर्मी और पुलिस आ गई।थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

🔹एक साथ नौकरी करते थे युगल 

राहुल मेरठ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था व शादीशुदा है। और युवती हरबर्टपुर की है। दोनों एक साल पहले सेलाकुई की एक कंपनी में नौकरी करते थे। फिर राहुल नौकरी छोड़कर मेरठ चला गया था। 

पुलिस की प्राथमिक जांच में इस बात का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि युवक की एक बेटी भी है। हालांकि, युवती के प्यार के चलते वह अपनी पत्नी के साथ नहीं रह रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी व उसके बीच तलाक तक की नौबत आई हुई थी। इसी बीच नेहा के परिजनों ने उसकी सगाई कर दी। इससे दोनों को लगने लगा कि अब वह साथ नहीं रह सकते, इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली। एसओ सेलाकुई मोहन सिंह ने बताया कि मामले की हर स्तर से जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *