उत्तराखंड : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर विधायकों और नेताओं ने पर्यावेक्षक को दिखायी नाराजगी

उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी से जुडी हुई एक खबर सामने आयी है यहाँ विधायकों और नेताओं में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को लेकर नाराजगी पर्यावेक्षक के सामने भी दिखायी दी है।
सूत्रों के अनुसार की माने तो पार्टी से जुड़े बहुत से नेताओं ने पर्यावेक्षक से प्रदेश प्रभारी को हटाने की मांग की लेकिन पर्यावेक्षक इसको नज़र अंदाज करते हुए ज्यादातर नेताओं से गुटबाजी से जुड़े सवाल पूछने जरुरी नहीं समझा इन सवालो में कुछ सवाल यह थे।
की कांग्रेस पार्टी को पुरे देश भर में कैसे मजबूत किया जाये इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में हार क्यों हुई इसको लेकर भी सवाल पूछा हालांकि कांग्रेस विधायक मदन बिष्ट ने मीडिया के कैमरो के आगे प्रदेश प्रभारी को हटाने की मांग कर डाली उनके अनुसार आज की मीटिंग में भी कई नेताओं ने प्रदेश प्रभारी को लेकर नाराजगी जताई।