उत्तराखंड यहाँ एक साथ डूबे 5 युवक परिवारों में कोहराम

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

 

 

हरिद्वार के कलियर शरीफ में साबिर पिया की दरगाह में जियारत करने गए पांच युवक शनिवार को नहर में डूब गए। चार युवकों को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि एक युवक लापता हो गया। उसकी खोजबीन जारी है।

 

 

 

 

 

हादसे की खबर आते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। भरवारी नगर पालिका के वार्ड नंबर 23 एपीजे अब्दुल कलाम नगर निवासी मैसर अली उर्फ मोनू (21) पुत्र हसमत उल्ला उर्फ लाला अपने साथी मो. शमी उर्फ सोनू (18), मो. फैजुर्हमान उर्फ राजू (26), शादाब (17) पुत्र पप्पू और अदनान (17) पुत्र महबूब आलम निवासी प्रयागराज के साथ हरिद्वार के कलियर शरीफ जियारत करने गया था।

 

 

 

 

 

शनिवार को वह कलियर शरीफ के साबिर पिया की दरगाह पहुंचे। जियारत करने से पहले पांचों नहर में नहाने पहुंच गए। गहरे पानी में चले जाने से मैसर अली पानी की तेज धारा बह गया। मैसर को बचाने के चक्कर में सभी लोग डूबने लगे। शोर मचने पर स्थानीय लोगों ने मो. शमी, अदनान, मो.फैजुर्हमान, शादाब को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन मैसर का नहर में पता नहीं चला।

 

 

 

 

 

 

मैसर की खोजबीन की जा रही है। शनिवार दोपहर बाद इसकी खबर भरवारी आई तो मैसर के परिजनों में हाहाकार मच गया। मैसर व उसके साथियों के परिजन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। मैसर के साथियों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कलियर शरीफ में नहर में डूबे मैसर का अता-पता नहीं चल रहा है। हरिद्वार प्रशासन मैसर की खोजबीन कर रहा है। मैसर की एक माह पहले ही शादी हुई थी। 18 मई को उसकी शादी हुई थी। हादसे की खबर जैसे ही आई। मैसर की पत्नी घर में बेसुध हो गई। परिजनों के आंसू नहीं थम रहे हैं।

sources by social media

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *