उत्तराखंड सरकार अब पर्यटन नीति का प्रस्ताव करेगी तैयार
देहरादून प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन नीति का प्रस्ताव किया जा रहा है तैयार। नीति का ड्राफ्ट कैबिनेट की आगामी बैठक में आने की संभावना।
पर्यटन में निवेश की संभावनाओं को देखते हुए सरकार नई नीति कर रही है तैयार। इस नीति के जरिए उत्तराखंड में पर्यटन उद्योग को प्रोत्साहन की डोज देने की तैयारी में है सरकार।
नई नीति में उद्योगों को मिलेगी राहत। नई नीति में निवेश पर प्रोत्साहन राशि को डेढ़ करोड़ से बड़ा कर दो करोड़ किया जा सकता है।
साथ ही दी जा सकती हैं कई अन्य रियायतें। इंटर सब्सिडी में 15 से बढ़ाकर 30% व एसजीएसटी में 5 साल की जा सकती है छूट। पर्यटन में 5122 करोड़ का निवेश प्रस्तावित।