उत्तराखंड:देश के प्रथम एरोमा पार्क की स्थापना,सीएम धामी ने किया भूमि पूजन, बोले- इसकी स्थापना उत्तराखंड के लिए गौरव

0
ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को काशीपुर में एरोमा पार्क का भमिपूजन कर प्लाटों का अवंटन किया। उन्होंने कहा कि आज कैप, सेलाकुई, सुगंध व्यापार संघ, दिल्ली तथा एशेंसियल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया नोएडा एवं सिडकुल द्वारा देश के प्रथम एरोमा पार्क की स्थापना उत्तराखण्ड में की जा रही है।यह हमारे लिए गौरव की बात है।मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है।जिसमें एरोमैटिक सेक्टर के विकास हेतु प्रदेश स्तर पर हमारी सरकार द्वारा एक विशिष्ट एवं समर्पित संस्थान सगंध पौधा केन्द्र (कैप) की स्थापना की गई है। जिसे सगंध फार्मिंग द्वारा राज्य की आर्थिकी बढ़ाने का दायित्व सौंपा गया है।

🔹चौबीस हजार से भी अधिक किसान एरोमैटिक फार्मिंग से जुड़े 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो दशकों में राज्य सरकार द्वारा कैंप के माध्यम से प्रदेश में एरोमैटिक सेक्टर का काफी विकास किया गया है. जिसके माध्यम से प्रदेश में चौबीस हजार से भी अधिक किसान एरोमैटिक फार्मिंग से जुड़े हैं।प्रदेश में सरकार द्वारा एरोमैटिक सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सगन्ध फॉर्मिग के कलस्टर विकसित किए गए हैं।उत्तराखंड सरकार के प्रेस नोट के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में 109 एरोमा कलस्टरों में सगंध फॉर्मिंग की जा रही है। जिसके अन्तर्गत 192 आसवन सयंत्र स्थापित किए गए हैं. सगंध फॉर्मिंग के बढ़ते क्षेत्रफल से वर्तमान में एरोमा सेक्टर का टर्नओवर 86 करोड़ से अधिक हो गया है. जबकि वर्ष 2002 में एरोमा सेक्टर का टर्नओवर लगभग 2 करोड़ था।

उत्तराखंड सरकार के प्रेस नोट के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश में 109 एरोमा कलस्टरों में सगंध फॉर्मिंग की जा रही है. जिसके अन्तर्गत 192 आसवन सयंत्र स्थापित किए गए हैं. सगंध फॉर्मिंग के बढ़ते क्षेत्रफल से वर्तमान में एरोमा सेक्टर का टर्नओवर 86 करोड़ से अधिक हो गया है. जबकि वर्ष 2002 में एरोमा सेक्टर का टर्नओवर लगभग 2 करोड़ था.

🔹पीएम मोदी ने साल 2021 में किया था शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में एरोमैटिक सेक्टर के विकास तथा यहां उत्पादित सगंध तेलों की अच्छी गुणवत्ता को देखते हुए सगंध व्यापार संघ एवं इशेंस्यल ऑयल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ई.ओ.ए.आई.), दिल्ली द्वारा प्रदेश में एरोमा पार्क बनाने का प्रस्ताव उत्तराखंड सरकार को दिया गया था. जिसे हमारी सरकार द्वारा सहर्ष स्वीकार करते हुए एरोमा पार्क पॉलिसी 2018 लागू की गई है. जिसके अन्तर्गत एरोमा तथा परफ्यूमरी से सम्बन्धित 46 उद्योग सिडकुल काशीपुर में स्थापित किए जा रहे हैं. जिसका शिलान्यास पीएम मोदी द्वारा 30 दिसम्बर 2021 को किया गया था.

🔹एरोमा वैली विकसित करने का लिया गया निर्णय

उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में एरोमा पार्क में स्थापित होने वाले उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में कच्चा माल उपलब्ध कराने के दृष्टिगत सगंध फसलों की 6 एरोमा वैली विकसित करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें डेमस्क रोज वैली जनपद चमोली एवं अल्मोड़ा, तिमूर वैली- पिथौरागढ़ सिनामॉन वैली चम्पावत एवं नैनीताल, लेमनग्रास एवं मिन्ट वैली- हरिद्वार, मिन्ट वैली – ऊधमसिंह नगर तथा लैमनग्रास लैमनग्रास एवं मिन्ट वैली हरिद्वार, मिन्ट वैली ऊधमसिंह नगर तथा लैमनग्रास वैली- पौड़ी 14000 है० क्षेत्रफल में विकसित की जाएगी.

🔹किसानों को खेती के लिए मिलेंगे नए विकल्प

उन्होंने कहा कि इन उद्योगों द्वारा उत्तराखण्ड के सगंध काश्तकारों को बाजार उपलब्ध कराने के साथ- साथ हमारी सरकार द्वारा विकसित हो रही एरोमा वैलियों के विकास में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जायेगा. स्थापित सगंध उद्योगों की मांग के अनुसार नई फसलों की खेती द्वारा भी राज्य के किसानों को खेती के नए विकल्प मिलेगें, जिससे निश्चित ही उनकी आजीविका में और अधिक सुधार होगा.

🔹उद्योंगों और फसलों को बढ़ावा दे रही सरकार

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री मोदी के दिशा निर्देशन में आर्थिकी और पर्यावरण के मध्य समन्वय स्थापित करते हुए राज्य की परिस्थितियों के अनुरूप विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके लिए जहां एक ओर हम ऐसे उद्योगों और फसलों को बढ़ावा दे रहे हैं. जिनको पहाड़ी क्षेत्रों में आसानी से लगाया जा सकता है. वहीं दूसरी ओर हम ऐसी तकनीकें विकसित करने पर ध्यान दे रहे हैं. जिससे हमारे किसानों की आय दुगनी हो सके। 

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह एरोमा पार्क बंजर पड़ी तीन लाख से अधिक कृषि भूमि में सगन्ध फसलों जैसे दालचीनी, तिमूर व सुरई आदि के बगीचे स्थापित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा जिससे जहां एक ओर सगन्ध पौध उत्पादन में वृद्धि होगी वहीं दूसरी ओर किसानों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *