उत्तराखंड:सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल करना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर शनिवार 10 जून को तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर पुलिस ने युवक के सिर चढ़ा हीरो बनने के भूत का उतार दिया।पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जाने मामला
एक युवक ने तमंचा लहराते हुए सोशल मीडिया पर अपना वीडियो अपलोड कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपित 22 वर्षीय अरुण निवासी ग्राम बाबरी थाना बाबरी जिला शामली उप्र, हाल पता ब्रह्मपुरी रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार का एचडीएफसी एटीएम के पास ब्रह्मपुरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा, 1 जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद किया है।