उत्तराखंड:84UK बटालियन NCC कैडेट्स और 9 जाट रेजीमेंट 135 इन्फेंट्री ब्रिगेड के सैनिकों ने गंगा घाटों पर चलाया सफाई अभियान

0
ख़बर शेयर करें -

विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के तहत 84 उत्तराखंड वाहिनी एनसीसी, रुड़की व 9 जाट रेजीमेंट मार्फत 135 इन्फेंट्री ब्रिगेड के सैनिकों द्वारा मां गंगा के तटों पर दोनों ओर बड़े पैमाने पर सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

🔹कैडेट्स सैनिकों द्वारा नगर निगम के सहयोग से गंगा घाटों को स्वच्छ किया 

84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की के वरिष्ठ स्कंध एनसीसी कैडेट्स द्वारा 9 जाट रेजीमेंट के सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर बड़े स्तर पर गंगा तटों पर सफाई की। एनसीसी कैडेट्स सैनिकों द्वारा नगर निगम के सहयोग से गंगा घाटों को स्वच्छ किया गया। इस अवसर पर बीएसएम पीजी कॉलेज, रुड़की के प्राचार्य व सहायक एनसीसी अधिकारी कप्तान डॉ गौतम वीर द्वारा बताया गया कि रुड़की शहर की आन बान शान मां गंगा है एवं इसके घाटों पर प्रतिदिन हजारों नगरवासी आकर मां गंगा की अविरल धारा का आनंद उठाते हैं।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

एनसीसी कैडेट द्वारा गंगा घाटों पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। यह गंगा सफाई कार्यक्रम का आयोजन रवि कपूर, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर वाहिनी के सूबेदार पंकज पाल, हवलदार गजेंद्र सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, एसयूओ खुशी पंवार, कैडेट कंचन, रौनक, विशू त्यागी आदि 50 कैडेट्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *