उद्योगपित गौतम अडानी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, ओडिशा रेल दुर्घटना में अभिभावकों को गंवाने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा की ली जिम्मेदारी

0
ख़बर शेयर करें -

ओडिशा रेल हादसा कई परिवारों को जिंदगीभर का दर्द दे गया है। जख्म इतने गहरे हैं जो शायद कभी नहीं भरे। लेकिन इस बीच देश से बड़े उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। 

ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे में किसी ने पिता खोया तो किसी ने पति। कोई परिवार के साथ जा रहा था, कोई परिवार के लिए कमाने।तमाम ऐसे भी थे जो परिवार में एकमात्र कमाऊ थे।घर से वादा करके निकले थे कि पहुंचते ही फोन करेंगे और जल्द पैसा भी भेजेंगे। लेकिन अब न तो उनका कभी फोन आएगा, और न ही पैसे। अब बड़ा सवाल ये है कि ऐसे परिवार का भरण-पोषण कैसे होगा? 

कई परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस भयावह रेल हादसे ने देश को झकझोर दिया है. अपनों की तलाश में लोग दर-दर भटक रहे हैं. बहानागा रेलवे स्टेशन के पास पसरा मंजर इतना भयावह है जिसे देखकर रूह कांप जाए. इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1175 लोग घायल हैं। 

🔹उद्योगपित गौतम अडानी ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ

ये हादसा कई परिवारों को जिंदगीभर का दर्द दे गया है। जख्म इतने गहरे हैं जो शायद कभी नहीं भरे. लेकिन इस बीच देश से बड़े उद्योगपति और अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

गौतम अडानी ने इस रेल हादसे पर दुख जताते हुए मदद का फैसला किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडानी समूह उठाएगा’।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *