यहां पर्यटक बनकर आए दो युवकों ने की ठगी,बुकिंग के नाम पर स्कूटी लेकर हुए फरार

नैनीताल:यहां हल्द्वानी में कोतवाली थाना क्षेत्र में पर्यटक बनकर आए दो युवक बुकिंग के नाम पर स्कूटी लेकर फरार हो गए। तमाम तलाश के बाद भी आरोपियों का पता नहीं चल पाया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
🔹पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की
आवास विकास कॉलोनी निवासी लक्ष्य के विद्याधर नामक व्यक्ति का कहना है कि उन्होंने स्वरोजगार के लिए कर्ज लेकर तीन स्कूटी खरीदी हैं। स्कूटी को वह किराए पर देकर रोजगार चलाता है। एक जून को उनके पास दो युवक आए। दोनों ने किराए पर एक स्कूटी देने को कहा। मना करने पर युवकों ने मजबूरी बताई। इस पर उन्होंने स्कूटी किराए पर दे दी। काफी समय बीतने के बाद जब युवक नहीं लौटे तो उन्होंने ढूंढ़खोज शुरू की, लेकिन युवकों और स्कूटी का पता नहीं चल सका। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई की मांग की है।
🔹मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीसीटीवी जांचे जा रहे हैं।