अवैध खनन करते दो ट्रकों को अल्मोड़ा वन विभाग ने किया सीज

ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा वन प्रभाग द्वारा बड़ी कारवाही की गई है अवैधखनन पर सख्त कारवाही करते हुए अल्मोड़ा जनपद के वेतालघाट के निकट छापेमारी कर दो ट्रक डंपर अवैध रूप से रेता भरते हुए पकड़ खनन में सम्मिलित दोनों ट्रकों के ड्राईवर फरार हो गये

 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून आंखिर क्यों क्रिकेटर स्नेहा राणा के कोच ने खाया जहर,जहर खाने का राज सवालों के घेरे में

 

 

 

 

 

जबकि दोनों ट्रक जिनका रजिस्ट्रेशन नम्बर यू के 04 सी0बी0 7909 तथा यू के 04 सी0बी0 9073 को वन विभाग की टीम द्वारा कब्जे में ले लिया है दोनों ट्रकों को सीज कर लिया गया है

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाई कोर्ट ने UKSSSC पेपर लीक मामले में आरोपियों को मिली जमानत पर किये ये आदेश

 

 

 

 

विभाग की टीम में तापस मिश्रा वनाधिकारी रानीखेत, गंगासरन आलोक कुमार, राजीव पांडे भुवन, हरिहर सिंह बिष्ट आदि सम्मिलित रहे। उक्त टीम को प्रभागीय वनसधिकारी महतिमम यादव ने पुरुस्कृत किया गया है

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments