यहाँ 14 पेटी अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

0
ख़बर शेयर करें -

झिरोली थाना पुलिस की देर शाम गस्त के दौरान चेकिंग अभियान के दौरान दो लोगो को शराब तश्करी में गिरफ्तार किया गया है।

 

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कैलाश नेगी द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन में शराब तश्करी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा है। देर शाम काफलिगैर में पुल के समीप पुलिस चेकिंग में वाहन चालक को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखकर वाहन चालक सकपका गया।

 

जिसके बादवाहन चालक जल्दबाजी में वाहन को विपरीत दिशा की ओर मोड़कर वापस भागने की कोशिश करने लगा। वाहन की तलाशी लेने के चालक को रोकने को कहा गया। जिसके बाद तलाशी लेने पर वाहन से तस्करी हेतु ले जाई जा रही 14 पेटी देशी शराब वाहन में पाया गया। वही पुलिस ने आपकरी एक्ट के तहत चालान कर वाहन को सीज कर दिया। इंस्पेक्टर कैलाश नेगी ने बताया कि
जबकि उनके खिलाफ 60 आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

अभियुक्तपवन जोशी पुत्ररमेश चंद्र जोशी निवासी अमखोला ताकुला, व आनन्द सिंह पुत्रस्व मोहन सिंह निवासी डोटीयालगाव ताकुला को देशी शराब की तश्करी करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।

रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *