डॉक्टर रणबीर सिंह रावल को याद करते हुए आज दी गयी श्रद्धांजलि
आज वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर और डॉक्टर वाई पी एस पांगती फाउंडेशन ने स्वर्गिय डॉक्टर रणबीर सिंह रावल की पंडित गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान कोसी अल्मोड़ा की द्वितीय पुण्य तिथि में श्रद्धांजलि दी गयी।
और साथ ही उनके किये हुए कामो को याद किया गया। इस अवसर पर वह मौजूद विभागाध्यक्ष प्री एस एस बरगली ने डॉक्टर रावल को याद करते हुए कहा की डॉक्टर रावल अपनी पर्यावरण के प्रति संवेदना के लिए हमेशा हमारे बीच बने रहेंगे ।प्री ललित तिवारी ने कहा की डॉक्टर रावल सरल व्यक्ति तथा विषय के प्रति संवेदनशील रहे उनका योगदान हमेशा प्रेरित करेगा।
डॉक्टर रणबीर रावल ने एम एससी तथा पी एच डी वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर से पूर्ण की ।डॉक्टर रावल की स्मृति तथा पृथ्वी दिवस के अवसर पर डॉक्टर वाई पी एस पांगती बॉटेनिकल गार्डन वनस्पति विज्ञान विभाग डी एस बी परिसर में पाम , फाइकस,पुतली के पौधे रोपे गए तथा जिससे धरा में हरियाली बनी रहे ।