पौड़ी हाईवे पर भदालीखाल के पास गिरा पेड़, दो घंटे तक यातायात रहा बाधित

ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर एक भारी भरकम चीड़ का पेड़ गिर जाने से करीब दो घंटे तक हाईवे ठप हो गया। जिस कारण पर्वतीय क्षेत्र को जाने और मैदानी क्षेत्र की ओर आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।एनएच खंड ने पेड़ को काटकर जेसीबी मशीन से किसी प्रकार हाईवे को यातायात के लिए खोला। 

 

बृहस्पतिवार सुबह 7:30 बजे क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिश के बीच हाईवे पर भदालीखाल के पास एक चीड़ का पेड़ बीच हाईवे पर गिर गया। हाईवे पर चले रहे कई वाहन पेड़ की चपेट में आने से बाल-बाल बचे। लोगों ने पेड़ को हाईवे से हटाने की कोशिश की, लेकिन वे भारी भरकम पेड़ को नहीं हटा सके। इस बीच पेड़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना पर पहुंचे एनएच विभाग के अधिकारियों ने जेसीबी मशीन के साथ पेड़ काटने की टीम बुलाई। 

पेड़ को काटने में करीब दो घंटे का समय लग गया। इसके बाद जेसीबी मशीन ने पेड़ को हाईवे के किनारे किया। करीब दो घंटे के मशक्कत के बाद सुबह 9:30 बजे हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया। इस दौरान सतपुली, पौड़ी, श्रीनगर समेत विभिन्न ब्रांच रूटों को जाने वाले लोगों और इन रूट से कोटद्वार आने वाले लोगों को तमाम परेशानी का सामना करना पड़ा। कोटद्वार में रोडवेज बस की ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले लोगों की बस छूट गई। जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा।

अपर सहायक अभियंतासुबह अरविंद जोशी ने बताया तेज आंधी में एक चीड़ का पेड़ कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर भदालीखाल के पास गिर गया। पेड़ को कटवाकर जेसीबी मशीन के माध्यम से हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान करीब दो घंटा हाईवे पर यातायात बाधित रहा। 

Sources By Social Media 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *