पनुवानौला में ट्रैफिक होमगार्ड गंगा सिंह व प्रताप सिंह बनौला ने ईमानदारी का दिया परिचय
*पनुवानौला में ट्रैफिक होमगार्ड गंगा सिंह व प्रताप सिंह बनौला ने ईमानदारी का दिया परिचय*
पनुवानौला: पनुवानौला में ट्रैफिक होमगार्ड गंगा सिंह व प्रताप सिंह बनौला द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए भैंसियाछाना ब्लॉक के थिकलना गांव निवासी नैन सिंह जो कि थिकलना से पनुवानौला बैंक में किसी काम से आए हुए थे
उनके पास में रखें ₹9000 पनुवानौला बाजार मैं कहीं गिर गए, दूसरे दिन होमगार्डों की नजर में गिरे पैसे आए तो उन्होंने पता लगवा कर पीड़ित व्यक्ति नैन सिंह को यह 9000 की राशि लौटाई होमगार्डो की ईमानदारी की व्यापार मंडल व नैन सिंह द्वारा सराहना की गई।