ख़बर शेयर करें -

1- मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रामनवमी पर कथित तौर पर हेट स्पीच देने के आरोप में काजल हिंदुस्तानी को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिसकी वजह से 1 अप्रैल को ऊना शहर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी।

 

 

2- सोंवियत और अफगानिस्तान के बिच हुए युद्ध में अपनी वीरता के लिए युद्ध में जाने जानक वाली रूस की लड़ाकू सेना, चल रहे युद्ध में यूक्रेनी सेना की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है। 331वीं गार्ड्स पैराशूट रेजिमेंट, जिसे रूसी सशस्त्र बलों में ‘सर्वश्रेष्ठ से सर्वश्रेष्ठ’ माना जाता है, को अप्रैल 2023 तक 94 हताहतों का सामना करना पड़ा है, जो पिछले साल जुलाई में 62 थी।

 

 

3- उत्तर पश्चिमी में हवा चलने की वजह से दिल्ली में सुबह के वक्त नमी बरकरार है। इस वजह से शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया। लिहाजा पिछले दो वर्ष में अप्रैल के महीने में शनिवार की सुबह अब तक सबसे अधिक ठंडक भरी रही, लेकिन दिन में तेज धूप खिली रही।

 

 

4- प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को अपने प्रकाशकों या अपने स्कूल से किताबें आदि खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं. इस संबंध में हरिणाण सरकार ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है.जारी निर्देश के अनुसार नियमों का उल्लंघन करने वाले प्राइवेट स्कूलों पर सख्त कार्रवाई करने की भी बात कहीं गई है।

 

 

5- विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा में लगभग 12 फीट बर्फ पड़ने की वजह से यहां लक्ष्मण मंदिर भी आधे से ज्यादा ढका है। हेमकुंड साहिब की तीर्थयात्रा 20 मई से शुरू होने जा रही है। यात्रा से पहले हेमकुंड साहिब प्रबंधन के सामने आस्था पथ से बर्फ हटाने की चुनौती रहेगी। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड सहिब ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि 20 अप्रैल से आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

 

 

6- भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 5,357 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में संक्रमण से 11 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,965 हो गई है।

 

 

7- नेपाल में निजी हेलीकॉप्टर सेवा प्रदाता हेली एवरेस्ट के एक हेलीकॉप्टर का रविवार सुबह संपर्क टूट गया और यह धौलगिरी में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 11 बजकर एक मिनट पर उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर का तेज हवाओं के बीच संपर्क टूट गया था।

 

 

8- मार्सिले फ्रांस के गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने रविवार को कहा कि बंदरगाह शहर मार्सिले में एक विस्फोट के बाद पांच मंजिला एक इमारत गिरने से 10 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

 

 

9- जेल से रिहा होने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू से पंजाब कांग्रेस के कई नेताओं ने दूरी बना रखी है। मगर इस बीच कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा रविवार को सिद्धू से मिलने अमृतसर पहुंचे।उन्होंने सिद्धू के साथ एक फोटो भी सोशल मीडिया पर साझा की। मुलाकात के बाद खैरा ने कहा कि मुलाकात के दौरान पंजाब के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर गहनता से बातचीत हुई।

 

 

 

10- चीन के इस कदम को लेकर भारत सरकार सतर्क हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय नौसेना की खुफिया जानकारी से जुड़ी 12 पेज की एक सीक्रेट रिपोर्ट भेजी है। इस रिपोर्ट में चीन की जासूसी को लेकर सतर्क किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *