आज की बड़ी खबर वन विभाग में बड़े पैमाने होने जा रहे तबादले एक दो दिन आ जायेगी लिस्ट
उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर, प्रदेश के सबसे बड़े महकमे वन विभाग में होने जा रहें बड़े पैमानो में तबादले, मंत्री की तरफ से लिस्ट सीएम धामी को भेज दी गई हैं माना जा रहा हैं
एक दो दिनों में लिस्ट जारी हो जाएगी, वही IFS अधिकारियो के अमूलचूल तबादले किए जा रहें हैं वही खुद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने भी माना की अधिकारियो के तबादले हो रहें हैं
लेकिन उनके अनुसार तबादला एफिशिएंसी बेस्ड किया जाएगा वही मंत्री ने माना की तबादलों को रुकवाने और मनचाही पोस्टिंग चाहने वालों के लिए भी दबाव आ रहे हैं लेकिन ये सब लोकतंत्र का पार्ट हैं