उत्तराखंड से आज की बडी खबर गृह विभाग ने राज्य के डीएम,कप्तान से जिलों से राजस्व पुलिस की मांगी रिपोर्ट सिविल पुलिस को ट्रांसफर करने की तैयारी
देहरादून उत्तराखंड से आज की बडी खबर
गृह विभाग ने राज्य के डीएम,कप्तान को पत्र लिखा
जिलों से राजस्व पुलिस के बाबत मांगी रिपोर्ट
जिलो में ऐसे स्थान जहाँ भीड,औघोगिक बसासत समेत होटल इंडस्ट्री से लेकर कॉमर्शियल निर्माण तेजी से बढा ऐसे वो स्थान जहां राजस्व पुलिस फिलहाल काम कर रही है उसे अब सिविल पुलिस को ट्रांसफर करने की तैयारी अंकिता हत्याकांड से संजीदा धामी सरकार का बडा फैसला
फेजवार राजस्व पुलिस के स्थान पर सिविल पुलिस की तैयारी अपर सचिव गृह रिदिम अग्रवाल ने दी जानकारी