भारत की इस ट्रेन में नहीं लगता है टिकट फ्री में होती है यात्रा
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। इनमें रॉयल से लेकर पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जिनमें उनकी खूबियों के मुताबिक ही उनका भाड़ा भी है। हम सब को पता है कि ट्रेन से आन जान करने के लिए किराया देना जरुरी है पर हमारे देश में एक ऐसी ट्रेन है जिसमें चढ़ने करने के लिए कोई भाड़ा नहीं लगता है। जानिए कौन सी है यह ट्रेन..
यह ट्रेन सिर्फ पंजाब और हिमाचल प्रदेश बॉर्डर (Punjab-Himachal Pradesh Border) पर ही चलती है। इस भारतीय रेल की सहायता से आप भाखड़ा डैम (Bhakra Dam) की वादियों का लुत्फ ले सकते हैं। यह सिर्फ नांगल से भाखड़ा तक ही चलती है।इसकी खूबी यह है कि इसमें यात्रा करने के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं होती है। इस ट्रेन में 25 गांव के लोग पिछ्ले 73 वर्षों से फ्री में यात्रा कर रहे हैं।
जब वर्ष 1944 में इस बांध की बनाने का काम चालू हुआ था और तब 1945 में इस पर वार्तालाप होना शुरू हुआ तथा 1946 में इस बान्ध का निर्माण का काम चालू किया गया था। इस बांध का निर्माण कार्य अमेरिका के इंजीनियर हार्वे स्लोकेम की निगरानी में खत्म हुआ। वर्ष 1963 में यह बांध पूर्णतया खड़ा हो गया।
यह ट्रेन डीजल इंजन वाली है और इसमे रोज 50 लीटर से ज्यादा डीजल का उपयोग होता है। इस ट्रेन में पहले 10 बोगियां थीं, और अब वह सिर्फ 3 ही रह गई है। इस ट्रेन में महिलाओं के लिए एक डिब्बा और पर्यटकों के लिए भी एक डिब्बा बनाया गया है।
यह ट्रेन नांगल से सुबह 07.05 बजे चलती है और फिर 08.20 पर वापस भाखड़ा से नांगल की ओर ही चलती है। उसके बाद यह ट्रेन फिर से नांगल से दोपहर 03.05 पर भाखड़ा के लिए निकलती है और 04.20 पर वापस जाती है। नांगल से भाखड़ा तक का सफर तय करने में 40 मिनट का वक्त लगता है।
घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए इस ट्रेन में मुफ्त सफर करके भाखड़ा बांध की खुबसूरती का आन्नद का प्रबंध है और साथ ही साथ उसके बारे में जानकारी भी पता कर सकते हैं।