उत्तराखंड को देव भूमि इसीलिए कहा जाता है देखिये इस नजारे को वीडियो के माध्य्म से
दो दिवसीय दत्तात्रेय अनुसूया मेले का शुभारम्भ। चमोली जनपद में हर वर्ष होने वाले अनसूया मेले की विधिवत शुरुआत हो गई है।
मेले का शुभारंभ पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किया,
दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय अनुसूया मेले को लेकर प्रदेश के अलग-अलग कोनों से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर पहुंचते हैं।
इस मेले का आकर्षण क्षेत्र के पांच आराध्या देवियों की डोलिया रहती हैं और यह डोलिया अलग-अलग गांवों से होकर मंडल क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित अनुसूया माता मंदिर में विराजमान होती हैं,
दूसरी इस मंदिर की जो सबसे खास बात यह है कि जहां पर निसंतान दंपत्ति पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए रात्रि जागरण करते हैं और लोगों की मनौती पूरी होती है , क्षेत्र में अनुसूया नाम के लड़के और लड़कियां इस बात के गवाह हैं कि लोगों का सती माता अनसूया पर कितना विश्वास है,
दो दिवसीय इस मेले में मंदिर में रात्रि जागरण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं वही सुबह यहां से 1 किलोमीटर की दूरी पर सभी डोलिया अत्रि मुनि आश्रम में अमृत गंगा मैं स्नान के लिए पहुंचते हैं और उसके बाद सभी डोलिया अपने अपने मूल गांव के लिए लौट जाती हैं। वही इस दौरान केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने अनुसूया मन्दिर मेले के सौंदर्यीकरण के लिए 15 लाख की घोषणा की।