ये देखिये नाराज़ पति ने खाया जहर हालत गंभीर,हायर सैन्टर रैफर
रुड़की के टोडा कलयाण पुर गांव में पत्नी के नाराज़ होकर ससुराल जाने से नाराज़ गुस्साए पति ने ज़हरीले पदार्थ का सेवन कर लिया जिसे 108 एम्बुलेंस की मदद से रुड़की के सिविल होस्पिटल में भर्ती कराया गया है
जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सैन्टर ऐम्स ऋषिकेश रैफर किया गया है।परिजनों के मुताबिक टोडा कल्याणपुर गांव निवासी आमिर खान की पत्नी नाराज़ होकर अपने तीन बच्चों के साथ अचानक ससुराल चली गई ।जब आमिर अपने काम के बाद घर लौटा तो उसकी पत्नी वहां नहीं थी उसने अपनी पत्नी को फोन किया तो इस दौरान भी दोनों में कहासुनी हो गई।
जिससे नाराज़ होकर आज सुबह आमिर खान ने कीटनाशक दवाई का इस्तेमाल कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन फानन में परिजनों ने आमिर को रुड़की के सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से उसकी हालत को गंभीर देखते हुए ऐम्स हॉस्पिटल में रैफर किया गया है। परिजनों के मुताबिक आमिर खान सिलाई सैन्टर चलाता है। फिलहाल आमिर की हालत गंभीर बनी हुई है