महिला के घर से सामान चोरी करने वाला युवक चढ़ गया पुलिस के हत्थे

*महिला के घर से सामान से भरा संदूक व नगदी चोरी कर ले जाने वाला युवक रामनगर पुलिस के गिरफ्त में*
दिनाँक- 03/06/2023 को मानुली देवी पत्नी स्व सरोप राम निवासी ग्राम कारगिल पटरानी मालधन चौड़ थाना रामनगर नैनीताल अपने *घर के कमरे से 01 टिन का सन्दूक चोरी* करने के सम्बंध में कोतवाली रामनगर में धारा 380/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले में *अभियुक्त की गिरफ्तारी* हेतु *प्रभारी निरीक्षक अरुण सैनी* द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा *क्षेत्र के सी0सी0टी0वी0 कैमरों की छान बीन, पतारसी सुरागरसी द्वारा* मदद से *एक युवक को चोरी किए सारे सामान एवम नगदी के साथ दिनांक 04.06.23 को गिरफ्तार* कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पकंज कुमार उर्फ पंकू पुत्र गोपाल राम निवासी कारगिल पटरानी मालधन चौड थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र- 22 वर्ष
02 बैंक पासबुक, 01ताला , 01 नीले रंग के कपडे का चेन वाला छोटा पर्स, 05 प्रिंटेड साडियाँ,01 टीन का सन्दूक व कुल 17250/-रु0 नगद
*गिरफ्तारी पुलिस टीम*
1- पुलिस टीम व0उ0नि0 अनीश अहमद
2- उ0नि0 भूपेन्द्र मेहता
3- का0 कमल सिंह
4- का0 अशोक काम्बोज