दुःखद। बिग ब्रेकिंग यहाँ हुआ बड़ा हादसा बस दुर्घटना ग्रस्त 28 से 30 लोगो की मरने की सूचना
।ब्रेकिंग
– उत्तराकाशी में डामटा से नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना है।
– पुलिस और SDRF की टीम भी मौके पर रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है।
– बस यमनोत्री की ओर जा रही थी जो अनियंत्रित होकर डामटा और नौगाँव के बीच रिखाऊँ खड्ड के पास करीब 500 मीटर खाई में गिर गई।
– बताया कि बस में करीब 30 लोग सवार थे जिसमें अधिकतर लोगों की स्तिथि गंभीर 1 शव बरामद किया गया है वाकियों तलाश जारी है
दुःखद। बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के डांमटा के समीप बस दुर्घटना ग्रस्त
यात्रा बस गहरी खाई में समा गई
28 से 30 लोगो की मरने की सूचना
स्थानीय प्रशासन पुलिस प्रशासन फायर सर्विस मौके के लिए रमाना
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ।