बागेश्वर पुलिस के नवनियुक्त पुलिस आरक्षियों को कप्तान ने दायित्वों पढ़ाया पाठ
*पुलिस आरक्षी के पद पर नियुक्ति के उपरान्त पुलिस लाईन बागेश्वर में जे0टी0सी0 प्रशिक्षण ले रहे नवनियुक्त पुलिस आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा आवश्यक जानकारी देकर पुलिस विभाग के दायित्वों से कराया रुबरु।
आज दिनांकः *09-06-2023* को हिमांशु कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर द्वारा पुलिस लाईन बागेश्वर में जे0टी0सी0 प्रशिक्षण (प्रारम्भिक प्रशिक्षण) ले रहे नवनियुक्त पुलिस रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस फोर्स के दायित्वों के बारे में बताया गया। सर्वप्रथम महोदय द्वारा उनकी समस्याओं के बार में जानकारी ली गई।
तत्पश्चात महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस फोर्स के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि पुलिस आरक्षी पुलिस फोर्स की प्राथमिक इकाई है, जो विभाग में नींव की तरह कार्य करते हैं एवं विभिन्न थाने, चौकियों, फायर यूनिट एवं चौराहों पर पुलिस का मुख्य चेहरा बनकर तैनात रहते हैं। पुलिस व्यवस्था किसी भी राज्य/जनपद की सुरक्षा एवं समृद्धि का एक आवश्यक अंग है। निष्ठा एवं लगन के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु निर्देशित करते हुए फील्ड पुलिसिंग, पुलिस व्यवस्था, अधिकारों का सदुपयोग पीडित/ गरीबों/असहायों के हित में किये जाने हेतु बताया गया।
द्वारा डिजिटल और स्मार्ट पुलिसिंग के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस फोर्स में आने के बाद आपके उत्तरदायित्तव बढ़ जाते हैं, आपको अनुशासन में रहते हुए मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा के अनुरूप अपने दायित्वों को पूरा करते हुए जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि को उजागर करना है। सभी को अच्छा टर्न आउट रखने *( Indoor/Outdoor* ) में मेहनत व लगन से ट्रैनिंग करने आदि के बारे में बताया गया ।
*तत्पश्चात द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को किसी भी प्रकार का नशा ना करने एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया।*
*इसी क्रम क्रम में पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट/बागेश्वर शिवराज सिंह राणा द्वारा* रिक्रूट आरक्षियों को शारीरिक व मानसिक रुप से स्वयं को स्वस्थ्य रखने एवं अपने खान-पान में ध्यान देने मेहनत/लगन से ट्रेनिग करने एवं अनुशासन में रहने हेतु बताया गया। महोदय द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न एपों
*”उत्तराखंड पुलिस एप” / गौरा शक्ति, ट्रैफ़िक आई एप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साइबर, ऑनलाइन धोखाधड़ी/ठगी आदि के बारे में बताते हुए साइबर हैल्पलाइन नंबर- 1930 ,हैल्पलाईन न0- 112, 1090* आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक शिवराज सिंह बिष्ट एवं अन्य पुलिस कार्मिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया