त्रिवेंद्र के बयान पर प्रीतम सिंह का बड़ा बयान

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा नाथूराम गोडसे को राष्ट्रभक्त कहने के बयान का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने समर्थन किया है। उनके समर्थन पर उत्तराखंड की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने इस बयान की निंदा की है। प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की नीति सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को पूरा विश्व पूजता है।
गांधीजी ने अहिंसात्मक आंदोलन कर देश को आजादी दिलाई। पूरा देश उन्हें राष्ट्रपिता के नाम से जानता है। और बीजेपी के लोग एक हत्यारे को देश भक्त बता रहे हैं जिस पर 302 की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ आज वो देश भक्त कैसे हो सकता है बीजेपी इस को देश के सामने बताए..