अल्मोड़ा से आज की दुःखद खबर वरिष्ठ पत्रकार दिवान नगरकोटी को हुआ निधन

0
ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा 21जुलाई , अल्मोड़ा के वरिष्ठ पत्रकार दिवान नगरकोटी का आज प्रात: निधन हो गया वताया जा रहा है कि वह कैंशर से पीड़ित थे , आज उनकोब अल्मोड़ा से हल्द्वानी को उपचार के लिये जाते वक्त उनका निधन हो गया वे पिछले कई महिनों से विमार थे ।

 

 

उन्होंने पत्रकारिता के साथ- साथ सामाजिक कार्यो मे भी जुड़े रहे वर्तमान में वो जिला पत्रकार संगठन अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष थे ।

उनके निधन पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी , महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ,अशोक पाण्डे निर्मल उप्रेती ,हरीश भण्ड़ारी गोपेश उप्रेती , उदय किरौला , दिनेश भट्ट,

 

 

,सोनू सिजवाली , अमित उप्रेती ,शिवेन्द्र गोस्वामी , रमेश जोशी , के साथ जनपद के सभी पत्रकारों द्वारा शोक  ब्यक्त किया है .

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *