दुःखद समाचार Uttarakhand Police के आरक्षी दान सिंह का आकस्मिक निधन
*बड़े दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि Uttarakhand Police के आरक्षी दान सिंह, वर्ष 2002 बैच के भर्ती जो वर्तमान में पुलिस लाइन जनपद बागेश्वर में नियुक्त थे
तथा स्वास्थ्य समस्याओं के कारण अवकाश पर चल रहे थे, जिनका उपचार के दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में दिनांक 09.08.2022*को आकस्मिक निधन हो गया है।*
*आरक्षी दान सिंह के आकस्मिक निधन से समस्त पुलिस में शोक व्याप्त है तथा समस्त पुलिस परिवार की ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक-संतृप्त परिवार को इस असहनीय दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।*
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया