अल्मोड़ा का रेस्टोरेंट मालिक शराब तस्करी में हुआ गिफ्तार

ख़बर शेयर करें -

*कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की चैकिंग के दौरान रेस्टोरेंट में शराब पिलाने व बेचने पर 01 व्यक्ति की हुई गिरफ्तारी रचिता जुयाल एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेंट में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।

*सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद* के पर्यवेक्षण में *दिनांक 15-03-2023 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव* के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा सांय कालीन गश्त/चेकिंग के दौरान उमेश सिंह निवासी अल्मोड़ा को धार की तूनी अल्मोड़ा में अपने रेस्टोरेंट में अवैध रुप से शराब पिलाने व बेचने पर रेस्टोरेंट से 12 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त को *गिरफ्तार* करते हुए *कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत* कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त उमेश सिंह निवासी दुलागाँव, रैलाकोट, जनपद अल्मोड़ा पुलिस टीम 1- उ0नि0 बिशल लाल, प्रभारी चौकी एनटीडी, अल्मोड़ा 2- कानि0 सूरज प्रकाश, चौकी एनटीडी अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *