बागेश्वर पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सीघ्र हो निराकरण –जिलाधिकारी

0
ख़बर शेयर करें -

 

जिला सैनिक कल्याण परिषद की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जायेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पूर्व सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता एवं शालीनता से सुने व उनका निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

 

 

 

 

पूर्व सैनिकों द्वारा अवगत कराया गया कि सैनिकों के गैस्ट हाउस हेतु कपकोट में जो भूमि 2018 में चिन्हित की गयी थी वह बाढ़ क्षेत्र में आने के कारण उसमें गैस्ट हाउस नहीं बन सका। उन्होंने उस चिन्हित भूमि को निरस्त कर उप जिलाधिकारी कार्यालय कपकोट के बगल में भूमि आवंटित कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे पूर्व सैनिकों के गैस्ट हाउस हेतु पुरानी चिन्हित भूमि को निरस्त कराते हुए उप जिलाधिकारी कार्यालय के बगल की भूमि का प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

 

 

 

 

पूर्व सैनिकों द्वारा सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय हेतु मण्डलसेरा आरे रोड़ पर र्इसीएचएस हेतु चिन्हित भूमि के बगल पर सैनिक कल्याण कार्यालय हेतु भूमि आवंटित करने का अनुरोध भी किया, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी बागेश्वर को भूमि का निरीक्षण कर प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिये। सुबेदार खडगा सिंह ने जनपद में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करने के अनुरोध के साथ ही एयर एम्बुलेंस संचालित करने का भी अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है,

 

 

 

 

एयर एम्बुलेंस हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जायेगा। पूर्व सैनिकों ने कहा कि सीएसडी कैंटीन हेतु देहरादून से सामग्री एलॉटमेंट होता है वह बहुत दूर पड़ता है इसलिए उन्होंने कुमाऊॅ क्षेत्र से ही सीएसडी कैंटीन हेतु सामग्री उपलब्ध कराने की मॉग रखी। पूर्व सैनिकों द्वारा उनकी पेयजल, सड़क, सिंचार्इ, गूल, विद्युत आदि शिकायतें भी रखी गयी जिनका जिलाधिकारी ने प्राथमिकता से निराकरण का आस्वाशन दिया।

 

 

 

 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरी, कपकोट/काण्डा मोनिका, गरूड़ राजकुमार पाण्डे, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0एस0टोलिया, अधि0अभि0 जलसंस्थान सीएस देवडी, सीओ एस.एस. राणा, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी रणजीत सेठ, सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी आरसी तिवारी, पूर्व सैनिक हरिहर सिंह बिष्ट, डीएस हरड़िया, कमल बहादुर आले, गोपाल दत्त जोशी, हरीश सिंह मेहरा, हरीश राम, पान सिंह, गोविन्द सिंह, गोपाल सिंह, मादो सिंह, वीरांगना मुन्नी ख्ेातवाल, बिमला देवी सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद थे।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *