ग्राम सभा थिकालना से जौलाबाज मोटर मार्ग के बदहाल स्तिथि -देखिय ये समस्या
अल्मोड़ा -भैसियाछाना बिकास खंड के ग्राम सभा थिकालना से जौलबाज पांच किलोमीटर सड़क के बदहाल स्थिति।।
मंगलता त्तिनैली प्रधान मंत्री ग्रामीण सडक के साथ थिकालना जौलाबज सड़क मार्ग के को लिंक करने के लिए रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति ने कई बार मिटिग करके मानीय मुख्यमंत्री व माननीय राज्य परिवहन मंत्री को ज्ञापन भी दिये। लेकिन ये पांच किलोमीटर सड़क मार्ग राज्य सड़क अधिनियम के साथ नहीं बनी।।
इससे पहले तत्कालीन सरकार के बिधायक निधि और अभी वर्तमान सरकार के बिधायक निधि से सड़क मार्ग बनायी गयी। लेकिन सड़क मार्ग बनने के बाद इस सड़क मार्ग से जागेश्वर मंदिर पूजा पाठ करने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
तिनैली मंगलता प्रधानमंत्री मंत्री ग्रामीण सड़क मार्ग का औचित्य तब है जब थिकालाना से जौलाबाज सड़क मार्ग को इस सड़क मार्ग से लिंक किया जाता।।
प्रताप सिंह नेगी रीठगाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष व सचीव नन्दन राना का कहना है। अभी सावन का महिना आने वाला है अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ के लोग इस सावन के महिने में जागेश्वर धाम पूजा करने आते हैं। लेकिन सड़क मार्ग की हालत से यहां लोग रास्ते में ही फस जाते हैं।।
थिकालना जौलबाज पांच किलोमीटर सड़क मार्ग को तिनैली मंगलता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के साथ लिंक करने से अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ के सरधालूओ के लिए जागेश्वर मंदिर में दर्शन व पुजा पाठ के लिए सुविधा हो। जौलाबाज से धिकालना पांच किलोमीटर सड़क मार्ग के बदहाल स्थिति से ये मंगलता तिनली 27/किलोमीटर सड़क मार्ग का कोई औचित्य नहीं जब ये। पांच किलोमीटर सड़क मार्ग लिंक नहीं होती तब जागेश्वर मंदिर केलिए सरधालूओ के लिए आवागमन की परेशानी है।।
रीठगाडी दगड़ियों संघर्ष समिति व निकालना के ग्रामीणों ने ये पांच किलोमीटर सड़क को राज्य सड़क के द्धारा सड़क निर्माण कार्य के लिए गुहार लगाई । लेकिन बिधायक निधि से थोड़ा मोड़ा काम करके सड़क मार्ग दिखा दिया।।
जौलाबाज थिकालना सड़क मार्ग को राज्य ग्रामीण सड़क मार्ग के द्धारा निर्माण कार्य के लिए मांग करते हुए समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, सचीव नन्दन राना, समाजिक कार्यकर्ता कुंदन राना, प्रताप सिंह राणा,हीरा सिंह राणा, गोबिंद सिंह राणा,