प्रधानमंत्री का महत्वाकांशी कार्यक्रम अमृत सरोवर का बागेश्वर जनपद में हुआ शुभारंभ।
बागेश्वर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री का महत्वाकांशी कार्यक्रम अमृत सरोवर का जनपद में हुआ शुभारंभ। जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या ने बताया कि अमृत सरोवर के तहत भारत सरकार द्वारा जनपद को 75 अमृत सरोवर निर्माण का लक्ष्य दिया गया है।
प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल व मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह के निर्देशन में सोमवार को विकास खंड बागेश्वर के ग्राम पंचायत ग्वाड़ भिलकोट, सानिउडियार व पंगचौड़ा तथा विकास खंड गरूड़ के ग्राम पंचायत पुरड़ा व मेलाडुंगरी में अमृत सरोवर कार्य का शुभारंभ हुआ।
जिला विकास अधिकारी ने बताया कि अमृत सरोवर का ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिलाओं व बच्चों द्वारा प्रतिभाग करते हुए कार्य स्थल पर विधिवत पूजन कर योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी केडी जोशी, सहायक खंड़ विकास अधिकारी देवेन्द्र तिवारी, उप कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा विक्रम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी दीपक मनकोटी, प्रभात जोशी, दीपक मरवाल, हितेश कुमार, देवेन्द्र गोस्वामी, राजेन्द्र सिंह ऐठानी सहित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।
रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया