इस देश के प्रधानमंत्री ने खुद ही मारा छापा 105 लोगों को किया गिफ्तार
ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस फोटो में ऋषि सुनक बुलेट प्रुफ जैकेट पहने हुए दिख रहे हैं। उनके साथ हथियार बंद पुलिस भी मौजूद है।
कहा जा रहा है कि ये फोटो तब की जब अधिकारियों के साथ वो खुद ऐसे लोगों के खिलाफ छापा मारने उतरे थे, जो ब्रिटेन में गैर कानूनी तरीके (Illegal immigrant) से रह रहे हैं।इस फोटो में यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, अपनी जेब में हाथ डाले हुए हैं, मुस्कुरा रहे हैं।
इस दौरान सुनक के साथ ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद थे। यह ऑपरेशन उत्तर पश्चिमी लंदन के हैरो में किया गया है। इस ऑपरेशन में कई देशों के दर्जनों लोग पकड़े गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन सरकार के इस ऑपरेशन में 20 देशों के नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान 105 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है, जो अवैध रूप से लंदन में रह रहे थे। ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएल्ला ब्रावेरमैन ने कहा- “अवैध कामगारों से हमारे समुदायों को नुकसान हो रहा है,
इससे ईमानदार कामगारों को बेरोजगारी झेलनी पड़ रही है और लोगों की जेबों पर यह भारी पड़ रहा है क्योंकि ये लोग कर नहीं भरते हैं।”ब्रिटेन में अवैध प्रवासियों का मुद्दा काफी बड़ा है। लोग इसके खिलाफ कई सालों से कार्रवाई की मांग करते रहे हैं। शायद यही कारण है कि सुनक इस मामले पर ब्रिटेन की जनता को संदेश देना चाह रहे हों कि उनकी सरकार इस मामले पर सख्त है
और वो खुद कार्रवाई करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। अगले साल ब्रिटेन में आम चुनाव हो सकते हैं, उससे पहले सुनक का यह अवतार उनके विरोधियों पर भारी पड़ सकता है।