अवैध तमंचा लहराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार कर भेजा जेल

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार के लक्सर में एक युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो अपलोड करना भारी पड़ गया. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ दबोचा है।वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने अवैध हथियारों के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने और जनता में खौफ पैदा करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस को सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए दबंगई दिखाने का वीडियो और फोटो मिला था. जिस पर लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम गठित की।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking उत्तराखंड में आकाशीय बिजली का कहर 26 बकरियों की मौत

•अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार 

वहीं, मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम ने आरोपी को पच्चवेली श्मशान घाट के पास अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम आशीष उर्फ मोंटू पुत्र जगपाल सिंह बताया. जो लक्सर कोतवाली क्षेत्र के महाराजपुर कला गांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  Big Breking उत्तराखंड हटाई गई मजार को लेकर पटवारी को धमकी

 

लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तमंचा या अवैध हथियारों के साथ लोगों में खौफ पैदा करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक ने अवैध असलहे के साथ फोटो अपलोड किया था. गौर हो कि कुछ दिन पहले भी एक युवक को सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो डालने पर गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद तमंचे के साथ डिस्को करने वाले युवक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments