अधिकारी, कर्मचारी “अतिथि देवो भवः” की भावना से करें काम-सतपाल महाराज
अधिकारी, कर्मचारी “अतिथि देवो भवः” की भावना से करें काम-सतपाल महाराज
देहरादून: कल 3 मई को अक्षय तृतीया से विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था के प्रतीक चारधाम यात्रा प्रारंभ होने जा रही है। प्रदेश सरकार ने इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यात्रा के कुशल संचालन के लिए सभी विभागों को चौकन्ना रहने के आदेश दिये गये हैं।
प्रदेश के पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारधाम यात्रा देवभूमि के सम्मान और अस्मिता से जुड़ी है। यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यात्रा को सफल बनाने का प्रयास हम सब को मिलकर करना है।
इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालू इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं। चार धाम यात्रा के लिए अब तक 3 लाख 86 हजार लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण कराया है। मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी “अतिथि देवो भवः” की भावना के साथ तत्परता से कार्य करें। अपने सेवा भाव से सभी यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक यात्री को हर संभव सहायता प्राप्त हो।
महाराज ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों से अनुरोध किया कि वह यात्रा के दौरान कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क और सेनिटाइजेशन का उपयोग अवश्य करें। सरकार सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा करवाने के लिए संकल्पबद्ध है।