मंत्री जी बोले अब गीता भी पढ़ाई जाएगी स्कूलों में
मंत्री जी बोले अब गीता भी पढ़ाई जाएगी स्कूलों में
उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य की शिक्षा पद्धत्ति में बदलाव की बात की है। शिक्षा मंत्री ने कहा उत्तराखंड के स्कूलों में वेद,पुराण उपनिषद, रामायण और गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा।
साथ ही धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास और भूगोल भी अब उत्तराखंड के छात्रों को पढ़ाया जाएगा क्योंकि नई शिक्षा नीति में स्पष्ट उल्लेख है कि भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार पर छात्रों का पाठ्यक्रम तैयार किया जाए
उसी के आधार पर वेद पुराण और गीता के साथ स्थानीय लोक भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए भी योजना तैयार की जा रही है, हालांकि शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस क्रम को शुरू करने से पहले सब की राय भी ली जाएगी।
उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य होगा जो नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला राज्य बनेगा जल्द ही नया पाठ्यक्रम तैयार होगा जिसके बाद कैबिनेट की बैठक में नई शिक्षा नीति के तहत प्रावधानों पर मुहर लग जाएगी।