श्री हेमकुंड साहिब का पहला जत्था धूमधाम के साथ हुआ रवाना
सिक्खों का सबसे ऊंचा और सबसे पवित्र तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 22 मई को खुलने है,जिसको लेकर आज पंच प्यारे की अगुवाई में पहला जत्था गोविंदघाट से घांघरिया के लिए रवाना हो गया है ,जिसमें 3000 श्रदालु जोशीमठ, गोविंदघाट, घांघरिया पहुँचे है
अजबसुबह 7 बजे अखण्ड साहिब गोविंदघाट गुरुद्वारे में भोग लगाया गया ,इसके बाद अरदास की गई अरदास के बाद हुकमनामा लेकर पहला जत्था पंच प्यारे की अगुवाई में बैंड बाजो की धुन व जयकारों के साथ घांघरिया को रवाना हुआ,
और आज घांघरिया में रात्रि विश्राम करने के बाद 22 मई को हेमकुंड पहुंचेगा