यहाँ चट्टान से टकराने से अचानक गाड़ी में लगी आग
पिथौरागढ़ केंट से हल्द्वानी जाते समय सीएनजी वाहन HR37E-9444 स्विफ्ट दन्या धसपड के पास मोड़ पर चट्टान से टकराने से अचानक गाड़ी में आग लग गई
.चालक सुरक्षित है गाड़ी में लक्ष्मीदत्त जौशी चौरगलीया, ,रामदत्त भट्ट निवासी देहरादून, पुष्पेन्द्र कुमार निवासी जम्मू, पंकज कुमार निवासी बिजनोर को हल्की चोट आई है सभी एसएसबी पिथौरागढ़ में पोस्टेड है जम्बू कश्मीर ड्यूटी पर जा रहे थे.
सूचना पर दन्या पुलिस मोके पर पहुंचकर सवारियों को प्राइवेट वाहन से इलाज हेतु धौलादेवी अस्पताल में इलाज करवाया गया तथा फायर ब्रिगेड द्वारा वाहन की आग को बुझाया गया.