यहाँ बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग
बागेश्वर शहर के कठायतबाड़ा वार्ड में बिजली के एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसके कारण वहां अफरातफरी मच गई। फायर सर्विस ने आग पर आधे घंटे में नियंत्रण पा लिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
कठायतबाड़ा वार्ड में लगे ट्रांसफार्मर में आग अचानक से आग लग गई। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को फोन पर जानकारी देने चाही, लेकिन फोन नहीं उठा।
बार-बार कोशिश करने पर वह नॉट-रिचेवल हो गए। स्थानीय निवासी ने तत्काल फायर को सूचना दी। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर जल रहा था। वहां सिंचाई विभाग, आजीविका, विकास खंड के कार्यालय के अलावा आवासीय घर हैं।
एक मकान दूसरे से सटे हुए हैं। यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो स्थिति भयावह हो जाती। उधर, फायर सर्विस की टीम ने लगभग आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया।
रिपॉर्ट: हिमांशु गढ़िया