यहाँ कार में लगी आग को फायर यूनिट ने बचा दिया
अल्मोड़ा के न्यू कलेक्ट्रेट रोड में जंगल की आग आचानक सड़क पर खड़ी एक मारुति ऑल्टो तक पहुंच गई
जिससे कार के टायरों में आग लग गयी जिसकी सूचना स्थानीय निवासियों द्वारा तत्काल अल्मोड़ा फायर स्टेशन को दी गयी
जिस पर फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची औऱ आल्टो कार यू0के0 01 सी 3689 के पहियों में लगी आग को मिनी वाटर पाईप द्वारा पूर्ण बुझाया दिया गया वाहन स्वामी द्वारा फायर यूनिट का आभार व्यक्त किया गया ।