मान गये वाह क्या जुगाड़ लगाया गर्मी में भी ठंडी का एहसास देखिये इनका कमाल

यूं तो इंटरनेट पर ऐसे कई वायरल वीडियो सामने आते ही रहते हैं, जिसमें लोग गर्मी से बचने के लिए गजब की तरकीब लगाते नजर आते हैं.
इस क्रम में कभी कोई कार पर गोबर का लेप लगा देता है, तो कभी कोई गाड़ी की छत पर घास उगा लेता है. हाल ही में एक ऐसा ही तिकड़म भिड़ाते एक शख्स का वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे एक ऑटो वाला खुद को और अपनी सवारी को गर्मी से बचाने के लिए गाड़ी में कूलर ही फिट कर देता है.
यकीनन सवारी की सुरक्षा से लेकर उसकी हेल्थ तक ऑटो वाला हर संभव कोशिश कर रहा है.यकीनन सवारी की सुरक्षा से लेकर उसकी हेल्थ तक ऑटो वाला हर संभव कोशिश कर रहा है. ऑटो वाला का ये जबरदस्त आइडिया इंटरनेट पर लोगों का दिल खुश कर रहा है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब देखा जा रहा है.
इसी साल 22 मई को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 2 लाख 91 हजार से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘गर्मी में भी ठंडी का एहसास.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई ने पब्लिक के बारे में भी सोचा है.’