बागेश्वर के भूतपूर्व सैनिकों ने राज्यपाल को सौपी अपनी समस्याएं

0
ख़बर शेयर करें -

 

आज रुद्रपुर में भूतपूर्व सैनिकों के संगठनों ने मैडलो से सुसज्जित होकर महामहिम राज्यपाल महोदय से मुलाकात कर अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया उसी क्रम में बागेश्वर से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय महेंद्र सिंह करायत के उत्तराधिकारी

 

 

 

 

 

ओनरी नायब सूबेदार फते सिंह करायत जी द्वारा अपने अपने क्षेत्र मैं निर्माणाधीन स्वर्गीय महेंद्र सिंह करायत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मोटर मार्ग #पालड़ीछीना _जैनकरास_कंगाड़छीना को पूर्ण करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा और अनुरोध किया कि कृपया शीघ्र संज्ञान लेने की कृपा की जाए ।

 

 

 

इसी प्रकार समस्त क्षेत्रवासीयो द्वारा पुनः माननीय कैबिनेट मंत्री समाज कल्याण एवं सड़क परिवहन मंत्री श्री चंदन राम दास जी एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार से अनुरोध करते हैं कृपया क्षेत्र को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने की कृपा की जाए जिससे उनकी रोज की दिनचर्या भी प्रभावित ना हो से और पलायन पर लगाम लग सके,

 

 

 

 

जिससे समस्त क्षेत्रवासी आपका आभार प्रकट करेंगे उपलक्ष पर से भूतपूर्व सैनिक संगठन में कैप्टन कुशाल सिंह ,सूबेदार दुर्गा सिंह राणा, हबलदार गोबिंद सिंह सेना मंडल , हवलदार गोपाल डसीला,सूबेदार फतेह सिंह आदि भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का उत्तराधिकारी ओनरी नायब सूबेदार फतेह सिंह करायत कराला पालड़ी बागेश्वर उत्तराखंड

 

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *