अल्मोड़ा के डालाकोटब होली एकादशी परंपरागत मेला संपन्न आगे को और भव्य किया जायेगा मेला

ख़बर शेयर करें -

 

 

अल्मोड़ा 3मार्च आज यहां से 35किलोमीटर दूर बरदाई गोरिया के नाम से प्रसिद्ध श्री गोलज्यू मंदिर डालाकोट में होली एकादशी के दिन परंपरागत रूप से लगने वाला मेला संपन्न हुआ, प्राचीन काल से होली के प्रारंभ होने के दिन लगने वाला यह क्षेत्र का एक मात्र मेला है जो कुछ समय पूर्व तक दिन के साथ साथ रात्रि में भी लगता था तथा रात्रि में पुत्र प्राप्ति एवं अन्य मनोकामनाओं हेतु महिलाएं दिया जागरण करती थी

 

 

 

 

। इस बार मेले में दुकानों के साथ साथ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग,समाज कल्याण विभाग,उद्यान व डेरी विभाग ने स्टाल भी लगाये । समाज कल्याण विभाग ने विभाग द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा दी जाने वाली बृद्धावस्था, विकलांग,विधवा राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली किसान,पुरोहित,डगरिया,जगरिया तीलू रोतेली आदि पैंशन योजनाओं और उसकी पात्रता प्रक्रिया की जानकारी दी ।उद्यान विभाग द्वारा मौसमी सब्जियों के बीजों की प्रदर्शनी पर भी लोगों ने दिलचस्पी ली तथा बीज और दवाओं की खरीद की ।इस क्षेत्र के पारंपरिक मेले में विभागों के स्टाल का यह पहला प्रयोग था,सूचना और संस्कृति विभागों से भी सांस्कृतिक दल भेजे जाने का अनुरोध किया गया था

 

 

 

 

 

 

 

किंतु वे नहीं पहुचे,धौलछीना थाने की पुलिस , होम गार्ड,पी आर डी के जवान सुरक्षा ब्यवश्थाओं में तत्पर रहे। सामाजिक कार्यकर्ता नवीन डालाकोटी एवं उनके साथी सरकारी स्टाल लगवाने एवं अन्य ब्यवश्थाओं में जुटे रहे।जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला, राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मानन्द डालाकोटी ने बताया कि भविष्य में मेले को अधिक भब्य बनाने का प्रयास किया जायेगा।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *