दा कपिल शर्मा शो कहने जा रहा है अपने फैंस को अलविदा, बहुज जल्द देखने को मिलेगा आखिरी एपिसोड

सालो से हम दा कपिल शर्मा शो देखते आ रहे है इस शो ने शुरू से ही हमारा भरपूर मनोरंजन किया है कपिल शर्मा ने अपनी लाजवाब कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ हैं। लीगो ने इस शो को खूब प्यार दिया है जिसकी वजह से यह शुरुआत से ही टीआरपी चार्ट पर नंबर एक पर बना हुआ है।
लेकिन अब इस शो की तरफ से सभी फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सिनने में आ रहा है। की यह शो बहुत जल्द अस्थायी रूप से बंद होने जा रहा है और जल्द ही आपको इसका आखिरी एपिसोड देखने के लिए मिलने वाला है। शो के बंद होने की इस खबर से सभी फैंस परेशान हो गए हैं। हालांकि मेकर्स का कहना है कि वो कुछ समय बाद फिर से इसे शुरू करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जून के आखिर में द कपिल शर्मा शो ऑफ एयर हो सकता है। आखिरी एपिसोड के टेलीकास्ट होने की डेट भी मेकर्स जल्द ही फाइनल कर लेंगे इस शो बंद करने के पीछे वजह यह मानी जा रहा है कि पिछले कई महीनो से, कपिल शर्मा अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए ब्रेक लेने की कोशिश कर रहे हैं शायद इसी वजह से इस शो को बंद किया जा रहा।
वहीं मेकर्स को भी इस ब्रेक के दौरान शो और इसके किरदारों में कुछ अच्छे बदलाव लाने का मौका मिल जाएगा. हालांकि मेकर्स या शो की टीम की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।