बड़ी खबर अब AE और JE परीक्षा की भी होगी जाँच मुख्यमंत्री ने दिये आदेश

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फैसला लेते हुए पटवारी भर्ती के बाद अब AE और JE की परीक्षा की भी जाँच करने के आदेश दे दिए हैं सीएम पुष्कर धामी ने साफ कहा की इस मामले में मेरे पास शिकायत आई थी,,
जिसके बाद मैंने इसकी जाँच के आदेश भी दे दिए हैं सीएम धामी के अनुसार आगामी कैबिनेट में हमारी सरकार सख्त नकल विरोधी क़ानून लाने जा रही हैं,, सीएम के अनुसार हमारी कोशिश हैं की एक बार पूरी सफाई हो जाए जिसके बाद तमाम नकल करने वालों और नकल कराने वालों को सबक मिल जाए
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ मामले को लेकर कहा कि सरकार जोशीमठ को लेकर पूरी तत्परता से काम कर रही है, और वहां केंद्र की 8 एजेंसी लगातार परीक्षण में जुटी हुई है,, कुछ एजेंसियों की रिपोर्ट पूरी हो चुकी है और एनडीएमए इस रिपोर्टों का परीक्षण कर रहा है,,
जिसके बाद यह रिपोर्ट राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को दी जाएंगी,, उसके बाद सरकार आगे का निर्णय लेगी, उन्होंने एनटीपीसी और हेलंग बाईपास को लेकर विरोध कर रहे लोगों से भी अपील की है,, कि जोशीमठ में इस तरह का विरोध नहीं होना चाहिए, जिससे मैसेज गलत जाए ,,उनका कहना है कि सभी जन भावनाओं को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा लेकिन रिपोर्ट आने तक सभी को इंतजार करना होगा।










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें